हार से सीख, जीत का ताज : एसएसयु बना बास्केटबॉल चैंपियन
वह अगस्त महीने की एक नमीयुक्त दोपहर थी। हल्की बारिश के बीच श्री श्री विश्वविद्यालय की पुरुष बास्केटबॉल टीम के खिलाड़ी मैदान पर नियमित अभ्यास में लगे हुए थे। उसी दिन खबर मिली कि भुवनेश्वर स्थित मदर्स पब्लिक स्कूल मैदान में “बिग ऑरेंज बास” आन्तः महाविद्यालय बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन होने जा रहा है। यह खबर जैसे श्री श्री विश्वविद्यालय की बास्केटबॉल टीम में नया जोश भर गई। हाल ही में किट विश्वविद्यालय से हारकर लगभग टूट चुके खिलाड़ियों के लिए यह एक और सुनहरी अवसर बनकर आया। 18 अगस्त को , पुरुष बास्केटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों में से एसएसयू (श्री श्री विश्वविद्यालय) ने अपनी जगह पक्की कर ली। सभी टीमें दो ग्रुपों में बंटी थीं। ग्रुप-ए में सेंचुरियन विश्वविद्यालय , आईआईटी-भुवनेश्वर और ओयूटीआर-भुवनेश्वर के साथ श्री श्री विश्वविद्यालय भी था। इतने मजबूत प्रतिपक्षों के बीच रहने के कारण खिलाड़ियों ने शायद आगे बढ़ने की उम्मीद नहीं की थी। लेकिन नियति ने कुछ और ही तय कर रखा था। टीम ने केवल अगले चरण में प्रवेश ही नहीं किया बल्कि चैंपियन भी बनी। टीम में आठ युवा खिलाड़ी थे:- कप्तान ...