भविष्य में स्टार्टअप हब बनेगा ओडिशा: स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में जागी उम्मीद
• श्री श्री विश्वविद्यालय में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन का आयोजन • 12 राज्यों से 120 प्रतिभागी और 22 मेंटर्स ने लिया हिस्सा • लगातार 36 घंटे तक चला एसआईएच- 2025 • 4 विजेता समूहों को मिले 6 लाख रुपये पुरस्कार राशि ( स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में अतिथीओं से प्रमाणपत्र लेते हुए विद्यार्थी ) श्री श्री विश्वविद्यालय क्रमशः राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान मजबूत करने में सफल रहा है। शिक्षा के साथ उत्तम संस्कार और चरित्र निर्माण को महत्व देने वाला यह देश के उन विरले शिक्षण संस्थानों में से एक है , जो इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। यही कारण है कि यहाँ से अध्ययन पूरा कर चुके विद्यार्थी समाज के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों में उच्च पदों पर आसीन हैं। ( SIH-2025 में अपने इनोवेटिव क्रिएसन् में निमग्न विद्यार्थी ) इस विश्वविद्यालय की स्थापना को पंद्रह वर्ष भी नहीं हुए हैं , फिर भी यह उच्च शिक्षा के क्षेत्र में केवल ओडिशा या भारत ही नहीं , बल्कि विदेशों में भी एक माइलस्टोन जैसी पहचान प्राप्त कर चुका है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति- 2020 के अनुसार शिक्षा क्षेत्र में जो निरंतर विकास लक्ष्य निर्धारित किए...